ChhattisgarhCrimeUncategorized
10 साल से था फरार… घर में घुसकर छेड़छाड़ मारपीट का आरोपी गिरफ्तार…

गरियाबंद : मामला दस वर्ष पहले का है जहां जमुना बाई पति जोहनराम रावत उम्र 35 वर्ष साकिन जुनाडीह बेंदकुरा के द्वारा दिनांक 02.07.2010 के दोपहर 02ः00 बजे थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि पवन यादव पिता अघन राम उम्र 20 वर्ष साकिन बेंदकुरा द्वारा घर में घुसकर गलत काम करने की नियत से छेड़छाड़ किया मना करने पर मारपीट किया था रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 68/2010 धारा 354, 452, 323 भादवि पंजीबद्ध कर प्रार्थिया के मुलाहिजा पश्चात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था आरोपी फरार होने से दिनांक 05.12.2010 को माननीय जे0एम0एफ0सी0 न्यायालय गरियाबंद में 433/10 है। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी पवन यादव का स्थाई वारंट जारी किया गया था।प्रकरण के आरोपी अपने गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार 10 वर्षों से फरार था आज दिनांक को मुखबीर की सूचना पर ग्राम बेंदकुरा के निवास स्थान से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में अग्रिम कार्यवाही हेतु पेश की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियबांद निरीक्षक आर0के0 साहू प्रधान आर० जितेंद्र कंवर, आरक्षक योगेश चन्द्राकर, राकेश यादव, राजपाल नेताम रविशंकर सोनवानी की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट : तमेश्वेर साहू गरियाबंद