Corona UpdateNational
मास्क पहनो इंडिया’ अभियान के तहत क्वारंटाइन सेंटर और पुलिस चेक पोस्ट पर बांटे मास्क.

बिजौलियां: मास्क पहनो इंडिया अभियान के तहत मंगलवार को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष तूफान यादव के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर और पुलिस चेक पोस्ट पर मास्क वितरण किए गए. चेकपोस्ट से बिना मास्क बिजौलियां कस्बे में आने वाले व्यक्तियों को पुलिस द्वारा मास्क दिए जाएंगे. तूफान यादव ने बताया कि मास्क पहनो इंडिया अभियान के तहत पूरे जिले में प्रत्येक विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर तक युवा कांग्रेस द्वारा मास्क वितरित किए जा रहे हैं. इस मोके पर समस्त क्वारंटाइन सेंटर स्टाफ कांस्टेबल थान सिंह खटाना, कांस्टेबल जुगराज, पूर्व वार्डपंच दीपक यादव ,शुभम यादव व वीरेंद्र यादव मौजूद रहे.