लॉकडाउन में बाहर निकला तो यूपी पुलिस ने कराया सपना चौधरी के गाने पर डांस, देखें Viral Video..

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक पुलिस चौकी का अजीबोगरीब वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये क्लिप इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. एक शख्स को सपना चौधरी के पॉपुलर सॉन्ग ‘तेरी आख्या का यो काजल…’ पर डांस करते देखा गया. ट्विटर यूजर उमर राशिद ने इस वीडियो को शेयर किया है. जहां देखा जा सकता है कि कई पुलिसकर्मी उसका डांस देख रहे है. पीछे से हूटिंग भी सुनाई दे रही है. कथित तौर पर, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर शख्स से थाने में डांस करने को कहा गया था.उमर राशिद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह उत्तर प्रदेश में एक पुलिस चौकी है. इटावा पुलिस का कहना है कि शख्स को डांस करवाने के लिए उन्होंने पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है.”
This is a police outpost in Uttar Pradesh.@etawahpolice say they have suspended the cop for making this man perform this. pic.twitter.com/wnANIePhrU
— Omar Rashid (@omar7rashid) May 3, 2020
वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. वायरल क्लिप को देखकर कुछ लोगों ने पुलिस पर सवाल करे. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या पुलिस के लिए ये डांस कराना उचित था.’ वहीं कुछ लोगों को शख्स के डांस की खूब प्रशंसा की. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं.