झाड़ी में गिरा नशे में धुत्त शख्स, बॉलीवुड अभिनेत्री बोलीं- ‘लॉकडाउन खुल गया’

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने तीसरी बार लॉकडाउन की सीमा बढ़ा दी है। बीते दिनों सरकार ने तीसरे लॉकाडाउन की घोषणा की थी, लेकिन सरकार ने जनता को कुछ चीजों के लिए रियायत दी है। इसमें शराब की दुकानें भी शामिल हैं। सोमवार से देशभर की सभी शराब की दुकाने खुल गई हैं। जिसके बाद कई दुकानों के सामने काफी लोगों की भीड़ देखने को मिली।
Lockdown opened!!!! pic.twitter.com/wjBQH14RxQ
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) May 4, 2020
वहीं शराब ने नशे में धुत्त कई लोगों के वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहे हैं। बॉलीवुड के कई सितारे नशे में धुत्त लोगों की वीडियो और तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर कटाक्ष कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर नशे में धुत्त एक शख्स का मजेदार वीडियो साझा किया है जो काफी वायरल हो रहा है। अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लॉकडाउन खुल गया है’। सोशल मीडिया पर सिमी ग्रेवाल की ओर से साझा किया गए इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।