Coronavirus : मत पीना ज्यादा शराब, इम्यूनिटी कर देगी खराब, डॉक्टर दे रहे सलाह..

कोरोना वायरस जंग में शराब नुकसान कर सकती है। इसे देखते हुए डॉक्टर शराब न पीने की सलाह दे रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार हमारी इम्यून सिस्टम पॉवरफुल होती है। टी-सेल्स, बी-सेल्स और मैक्रोफेजेस किसी भी इन्फेक्शन से बचाती हैं। इनसे ही हमारा इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होता है।
यह सेल्स संक्रमण को खत्म करती हैं। अल्कोहल पीने से सेल्स डिस्ट्राय हो जाती हैं और इम्यूनिटी डाउन हो जाती है। इसलिए इन दिनों अल्कोहल को अवाइड करना चाहिए। कोरोना वायरस से मुकाबले में सबसे ज्यादा जरूरी इम्यून सिस्टम का स्ट्रांग होना होता है। ऐसे में काढ़ा और आयुर्वेदिक औषधि पीने की सलाह दी जा रही है। जिससे इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रह सके।
आयुर्वेद और एलोपैथ के डॉक्टर भी इम्यूनिटी स्ट्रांग रखने की सलाह दे रहे हैं। इसके साथ ही शराब न पीने की सलाह भी दे रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार अल्कोहल से बॉडी स्टेबल नहीं रह पाती है, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इसे देखते हुए कोरोना की लड़ाई में शराब न पीएं और स्ट्रांग रहे।
दून हॉस्पिटल के फिजिशियन डॉ. कुमार जी कौल ने बताया कि कोरोना की इस लड़ाई में सबसे ज्यादा इम्यूनिटी स्ट्रांग होनी चाहिए। रोजाना अल्कोहल सेवन से इम्यूनिटी कम होने के चांस ज्यादा रहते हैं। इससे इन्फेक्शन होने के चांस बढ़ जाते हैं। अल्कोहल बॉडी के सेंट्रल नवर्स सिस्टम को खत्म कर देती है। परिणाम स्वरूप इंसान लापरवाह हो जाता है और कई बीमारियों को शिकार हो जाता है।