Chhattisgarh
बांगो: नाबालिक जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान.. तेंदू के पेड़ पर लटकती बरामद हुई लाश.. पिछले 30 अप्रेल से थे घर से नदारद.

बांगो थाना अंतर्गत मोरगा चौकी क्षेत्र के ग्राम बोरोपाल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां दो नाबालिक की लाश एक तेंदू के पेड़ से लटकती हुई पाई गई. इनमें मृतका की उम्र महज 17 वर्ष है जबकि युवक 18 वर्ष का है. दोनों ही ग्राम बोरोपाल के ही रहने वाले हैं.
इस संबंध में बताया गया कि यह दोनों बीते माह की 30 तारीख से घर से लापता थे. इनकी तलाश की जा रही थी.वही आज कुछ लोगों ने बोरोपाल के जंगल में एक तेंदू के पेड़ पर दोनों की लाश लटकती हुई देखी.
युवती ने फांसी के लिए अपने दुपट्टे को फंदा बनाया था. मृतक युगल की पहचान की जा चुकी है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए पोड़ी उपरोड़ा अस्पताल रवाना किया जा रहा है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है. दोनों किन वजहों से यह आत्मघाती कदम उठाया इसकी जांच पुलिस कर रही है.