दिल्ली में महंगी हुई शराब केजरीवाल सरकार ने शराब पर लगाया 70 फीसदी कोरोना टैक्स

दिल्ली / दिल्ली सरकार ने स्पेशल कोरोना फीस के नाम पर शराब के दाम 70 फीसदी बढ़ा दिए हैं। बढ़े हुए दाम मंगलवार से लागू हो जाएंगे
दिल्ली सरकार ने सोमवार रात बड़ा फैसला लेते हुए शराब के रेट में 70 फीसदी बढ़ोत्तरी कर दी। दिल्ली सरकार ने यह टैक्स ‘स्पेशल कोरोना फीस’ के तहत बढ़ाया है। बढ़े हुए दाम मंगलवार से लागू हो जाएंगे। इससे पहले जब सोमवार को पहली बार लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुलीं तो सोशल डिस्टेंसिंग भूल शराब पीने वालों का मेला लग गया। अब दिल्ली सरकार ने एमआरपी पर 70 फीसदी टैक्स की घोषणा की है यानी दिल्ली में जो शराब 100 रुपये में मिलती होगी, वो मंगलवार से 170 रुपये की मिलेगी। इससे पहले सोमवार दिनभर शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। शराब पीने के शौकीनों ने बोतल हासिल करने की धुन में सारे नियमों की धज्जियाँ उड़ा कर रख दिया कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना तो दूर की बात थी ।
पहले ही दिन मिली छूट के कारण दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं। बड़ी संख्या में लोग शराब की दुकानों पर उमड़े जिसके कारण कई जगह भगदड़ की स्थिति भी बनी। दिल्ली में ऐसी स्थिति बनने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी भी जाहिर की। शाम में उन्होंने साफ कहा कि अब अगर लोगों ने दोबारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो हम पूरा एरिया सील कर देंगे और अगर दुकानों के सामने ऐसी स्थिति बनी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।