राज्य सरकार द्वारा शराब दुकान खोलने का निर्णय गलत,सोशल डिस्टेंसिंग का नही हो रहा पालन- राजेश्वरी साहू

ग्राम तिलई की पूर्व सरपंच व भाजपा नेत्री श्रीमती राजेश्वरी साहू ने कहा कि शराब दुकानों को चालू कर शासन प्रशासन स्वयं भीड़ को बढ़ावा दे रही है। जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ रही है लोगों को जान का खतरा बना हुआ है। चूँकि मजदूर वर्ग जो बाहर से आये हुए हैं वो भी लाइन में लगकर शराब ले रहे हैं। बाहर से मजदूर लगातार नगर व गाँव में आ रहे हैं जो कि पूरे क्षेत्र, नगर व राज्य के लिए खतरे का विषय है। और हाल ही में दुर्ग व कवर्धा में नए पाॅजिटिव केस सामने आये हैं। जिससे कि आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है। गलत समय पर शराब दुकानों को चालू कराया गया है। जो कि शासन का गलत निर्णय है।
जिस समय लोगों के पास खाने को पैसे नहीं है, ऐसे समय में शराब दुकानों को चालू करा कर अपराध को संरक्षण देने जैसा है। चूँकि लोगों के पास पैसे नहीं होने की वजह से शराब का सेवन करने वाले चोरी, लूटपाट जैसे अपराध करने को मजबूर हो जायेंगे। जबकि आज शराब बंदी करने सबसे अच्छा अवसर है। आज सुबह सरकार के नियम के अनुसार शहर सहित विभिन्न गांव में शराब दुकान खुल गई है और शराब दुकान खोलने से सोशल डिस्टेंस के नियमों उड़ रही है धज्जियां क्योंकि शराब प्रेमियों को ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पता है और न ही मास्क लगाने की फिक्र, उन्हें तो सिर्फ जितनी जल्दी हो सके शराब चाहिए और शराब लेने के लिए इस कदर उतावला हो रहे हैं कि,शराब को सबसे पहले लेने के लिए नियमों की धज्जियां उडा़ रहे हैं। लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन न करते हुए कोरोना संक्रमण को दावत दे रहे हैं।