
Lockdown 3, Flipkart, Paytm Mall and Amazon Sale: अगर आप पिछले डेढ़ महीने से स्मार्टफोन्स एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए खुशी की खबर है. केंद्र सरकार ने 4 मई से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Amazon, Flipkart, Paytm Mall आदि पर गैर जरूरी सामानों की डिलीवरी की अनुमति दे दी है. हालांकि यह अनुमति केवल ऑरेंज और ग्रीन जोन में रहनेवाले लोगों के लिए है.
कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चार मई, यानी आज से शुरू हो रहा है. देश में अब तक सिर्फ जरूरी सामान की दुकानें ही खुली हुई थीं, लेकिन भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, आज से गैर-जरूरी सामान की बिक्री ई-कॉमर्स साइट पर शुरू होगी. हालांकि, फिलहाल यह सुविधा ग्रीन और ऑरेंज जोन के लिए ही है. रेड जोन में रहनेवाले लोगों को इसके लिए 17 मई तक इंतजार करना पड़ेगा. अगर आप ग्रीन या ऑरेंज जोन में रहते हैं तो आप स्मार्टफोन्स ( Mobile Phone ) इलेक्ट्रॉनिक सामानों एवं इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज आदि अन्य गैर जरूरी वस्तुओं को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर कर सकेंगे.