कलेक्टोरेट सहित अन्य विभागीय कार्यालयों में शुरू हुआ कामकाज कार्यालय भवनों की साफ-सफाई और सेनेटाइजेशन भी किया गया,

- कलेक्टर ने कोविड-19 नियंत्रण के प्रोटोकाल का पालन करते हुुए विभागीय कामकाज करने के जारी किए निर्देश
कोरबा : राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरबा जिला मुख्यालय सहित सभी विभागों के मैदानी कार्यालयों के भवनों की साफ-सफाई तथा सेनिटराइजेशन के बाद आज से शासकीय कामकाज शुरू हो गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को शासन के दिशा निर्देश तथा कोरोना से बचाव हेतु विभागीय कार्यालय भवनों की साफ-सफाई तथा सैनिटाइजेशन तथा कोविड-19 नियंत्रण के लिए जारी प्रोटोकाल का पालन करते हुुए विभागीय कामकाज करने के निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टर ने सभी कार्यालय में हैंड वास, सेनेटाईजर की व्यवस्था के साथ मास्क लगाकर सोशल-फिजिकल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित करते हुए विभागीय काम करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में आज कलेक्टर कार्यालय, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क संभाग कार्यालय, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कार्यालय, महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क, लोक निर्माण विभाग, जिला कारपोरेशन, जल संसाधन, नगरी निकाय के कार्यालय, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायत कार्यालय आदि विभागीय कार्यालयों द्वारा अपने कार्यालय भवनों को सेनेटराईजेशन किया गया है।
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाते हुए जिले के सभी शासकीय कार्यालयों का संचालन करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी शासकीय कार्यालयों में सेनिटाइजेशन एवं नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाए। कार्यालय में बैठक व्यवस्था में सोशल डिस्टेसिंग रखने के संबंध में समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करते हुए सभी विभाग प्रमुख अपने कार्यालयों का संचालन करें। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यालयों में राजपत्रित अधिकारियों की कार्य दिवस में शत-प्रतिशत उपस्थिति तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति एक तिहाई होगी। इसके लिए रोस्टर बनाते हुए ड्यूटी लगाई जाने के निर्देश दिए हैं।