ChhattisgarhCorona Update
BREAKING : रायपुर में मिला कोरोना का एक और मरीज.. एम्स ने ट्वीट कर दी जानकारी.

छत्तीसगढ़ से कोरोना को लेकर एक और बुरी खबर आ रही है। राजधानी रायपुर में लंबे समय बाद कोरोना का एक पॉजेटिव मरीज मिला है। मरीज की आरटी पीसीआर टेस्ट में रिपोर्ट पाजेटिव आयी है। छत्तीसगढ़ में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है। इससे पहले कल छत्तीसगढ़ में 14 मरीज मिले थे। इसकी जानकारी रायपुर ऐम्स ने ट्वीट कर दी है।
New COVID 19 positive male (24 years) patient has been found in Raipur on Monday. He will be admitted in AIIMS shortly.#IndiaFightsCorona
— AIIMS Raipur CG (@aiims_rpr) May 4, 2020