रायपुर: BJP की महिला कर्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज.. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो के उल्लंघन पर रोक लगाने पहुंची थी शराब दूकान.

छग/रायपुर: कोरेाना संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार ने पूरे देश में 17 मई तक लॉक डाउन आगे बढ़ा दिया गया है. इस दौरान सरकार ने जरूरी सहित गैर जरूरी सेवाओं को छूट दे दी है. लॉक डाउन 3.0 में सरकार ने शराब दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है. शराब दुकान खुलते ही आज सुबह से ही शराब प्रेमियों की भीड़ शराब दुकानों में उमड़ पड़ी थी. इसी बीच खबर आ रही है कि मोवा शराब दुकान में बड़ा हंगामा हो गया है. हालात को देखते हुए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार शराब दुकान खुलने के साथ शराब प्रेमियों की भीड़ मोवा शराब दुकान पर उमड़ पड़ी थी. यहां सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्ज्यिां उड़ाई जा रहीं थी. हालात को देखते हुए भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शराब दुकान बंद करने पहुंचीं थी. इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को खदेड़ा और साथ ही जरूरत पड़ने पर लाठी और डंडे का भी इस्तेमाल किया.