Corona UpdateNational
रायपुर: मज़दूरों के लौटने का खर्च कांग्रेस पार्टी द्वारा वहन करने की घोषणा.. जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी वहन करेगी.

छग/रायपुर: कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए सम्पूर्ण देश में जारी लॉकडाउन कि वजह से अलग-अलग राज्यों में दूसरे राज्यों से आये मजदूर, श्रमिक, विद्यार्थी फंस गए है. इसी बिच कांग्रेस सरकार ने फंसे मजदूरों को वापस अपने राज्य भेजने के लिए पहल कि है. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी ने यह दावा किया है कि- “प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी वह इस बारे जरूरी कदम उठाएगी.”
इसी के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर यह कहा है कि- “कोटा से जैसे हम बच्चों को लाये हैं, आगे भी शासन और कांग्रेस पार्टी मिलकर मज़दूरों को वापस लाएंगे.”