शराब का ठेका खुला तो शख्स ने दुकान के सामने की आरती, सीढ़ियों पर तोड़ा नारियल..देखें वायरल वीडियो..

कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते भारत को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. करीब डेढ़ महीने के लॉकडाउन के बाद सरकार ने ग्रीन जोन में शराब के ठेके खुलने की इजाजत दी है. लेकिन लोगों ने यहां सरकार की ओर से बताए गए डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ा दी हैं. धक्का-मुक्की करते हुए लोग लंबी कतारों में खड़े हैं. लेकिन इस ढील से पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है. शराब का ठेका खुला तो शख्स ने दुकान के बाहर आरती की और नारियल तक फोड़ दिया.
With all necessary pooja by drunken citizen people #LiquorShops are opened in #Bangalore #Bengaluru , just took this video and pics , don't know what to say 🤦😭 pic.twitter.com/nPKbXsdFIG
— balaji pa (@balajitech1) May 4, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि शराब की दुकान खुली तो एक शख्स दुकान की सीढ़ियों के पास आया तो आरती करने लगा और फिर उसने सीढ़ियों पर ही नारियल तोड़ दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बालाजी नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘शराब पीने वाला शख्स शराब की दुकान की पूजा करते हुए. बेंगलुरु में दुकान खुली तो ऐसा देखने को मिला. वीडियो देखने के बाद समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहूं…’
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के आधार पर पूरे देश को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है– ‘रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन. लॉकडाउन 3.0 चार मई से लेकर 17 मई तक है. देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन का पहला चरण 14 अप्रैल तक था, जिसे बाद में बढ़ा कर तीन मई तक कर दिया गया था.