Chhattisgarh
पाली : सराईपाली जंगल में कुत्तों ने मादा चीतल पर किया हमला.. चीतल घायल.

छत्तीसगढ़/कोरबा : सराईपाली के जंगल में कुत्तों ने एक मादा चीतल पर हमला कर दिया, उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. वन विभाग के रेंजर प्रहलाद यादव द्वारा सुरक्षा में लगाए गए वॉलिंटियर्स ने कुत्तों से उसे बचाया। जिसके बाद उसके इलाज की व्यवस्था की गई, यह पूरा मामला कल शाम 5:00 बजे की है।