पढ़े, आज की सभी बड़ी खबरें एक जगह… (04.05.2020).

1. पूरे देश में कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को सेना का सलाम, आसमान से अस्पतालों पर बरसाए फूल, सैन्य धुन पर दी सलामी.
2. देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 83 लोगों की मौत, 2644 नए मामले मिले, कुल आंकड़ा 39 हजार के पार.
3. छत्तीसगढ़ में एक साथ मिले 14 कोरोना के मरीज, दुर्ग के 8 मरीज और कवर्धा में 6 पॉजिटिव, अब एक्टिव मरीजों की संख्या 21.
4. हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़, सेना के कर्नल, मेजर समेत पांच लोग शहीद,2 आतंकी ढेर.
5. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस ए के त्रिपाठी की कोरना से हुई मौत , दिल्ली एम्स में चल रहा था इलाज , 2 अप्रैल से थे भर्ती.
6. केन्द्रीय कैबिनेट सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों से की चर्चा, महत्वपूर्ण विषयों की हुई समीक्षा.
7. देश के अन्य हॉटस्पाट जिलों से छत्तीसगढ़ आने के लिए नहीं होगा जारी कोई भी पास, परिवार के सदस्य की मृत्यु अथवा मेडिकल इमरजेंसी में ही जिला दण्डाधिकारी देंगे अनुमति.
8. लाॅक डाउन में बाहर राज्यों में फंसे लोगों की जानकारी इकट्ठी कर रहा जिला प्रशासन,कोरबा नियंत्रण कक्ष के नंबर 07759-224608 पर दी जा सकती है जानकारी.
9. छत्तीसगढ़ में 4 मई से खुलेंगे शासकीय कार्यालय, कंटेनमेंट जोन को छूट नहीं, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की गाइडलाइन.
10. कोरबा जिले में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेगी शराब दुकानें, पांच देशी और सात विदेशी मदिरा दुकाने रहेंगी बंद, 14 देशी और 11 विदेशी दुकानों में बिकेगी शराब.
11. छत्तीसगढ़ में अब नहीं काटा जाएगा गाड़ियों का चालान, लॉक डाउन उल्लंघन करते पाए जाने पर ही काटा जाएगा चालान.
12. पंजीयन कार्यालयों में रजिस्ट्री का काम 4 मई से होगा शुरू, रेडजोन एवं हाॅटस्पाट क्षेत्र को छोड़कर शेष क्षेत्रों में पंजीयन कार्यालय खुलेंगे.
13. छत्तीसगढ़ में अगले आदेश तक नहीं चलेगी बस और ऑटो रिक्शा…राज्य सरकार ने लगाई रोक…आदेश जारी.
14. कोरोना : कोल परिवहन में लगे भारी वाहन जिला प्रशासन की रडार पर, निगरानी के लिए कलेक्टर ने बनाई विशेष टास्क फोर्स