Chhattisgarh
कोरबा: कटघोरा समेत इन इलाकों में नही खुलेंगी शराब दुकाने.. CSMCL के आदेश के बाद मदिरा प्रेमियों में निराशा.

छत्तीसगढ़/कोरबा : प्रदेश में आबकारी विपणन से संबंधित कामकाज देखने वाली संस्था छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग लिमिटेड ने अपने एक आदेश में यह साफ किया है कि कोरबा जिले के ज्यादातर दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. आदेश की प्रति के मुताबिक कोरबा जिले के भीतर टीपी नगर, आईटीआई रामपुर, बाकीमोंगरा और दीपका की दुकानें बंद रहेंगे. देखे आदेश