जांजगीर-चाम्पा : लायंस क्लब चाम्पा का हुआ सम्मान.. किये गए नेक कार्यो की हुई सरहाना.

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर शासन प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्रों में विगत 02 अप्रैल 2020 को अनाज बैंक की स्थापना की गई थी।
इसके तहत चाम्पा के सामाजिक संस्थान लायंस क्लब चाम्पा नें भी लायन राजेश अग्रवाल (अध्यक्ष लायंस क्लब चाम्पा) की अध्यक्षता में दिनांक 29/03/2020 से 13/04/2020 तक लगातार 16 दिन तक दोपहर में गरम गरम भोजन दाल, चावल, सब्जी एवं पानी तो कभी खीर, पुड़ी, सब्जी, हलुआ एवं पानी का वितरण पुलिस थाना चाम्पा, उच्चभिट्ठी बार्डर, कुरदा मोड़, सिवनी कोरबा बॉर्डर, स्टेशन ओवर ब्रिज के नीचे, बरपाली चौक, मोदी चौक, बेरियर चौक एवं नगर में जगह जगह कार्यरत पुलिस के जांबाज सिपाहियों को तथा बी.डी. एम. हॉस्पिटल में, डॉ. मनीष श्रीवास्तव जी के गितांजनी क्लीनिक में एवं डॉ. कांशी राठौर जी के क्लिनिक में जरूरतमंद मरीजों एवं स्टाफ को किया गया।
इस नेक कार्य में लायन राजेश अग्रवाल (अध्यक्ष), लायन विनोद अग्रवाल (निवृत्तमान अध्यक्ष), लायन संतोष सोनी (सचिव), लायन डॉ. वी. के. अग्रवाल (पी.डी.जी.), लायन डॉ. कांशी राठौर, लायन डॉ. योगेंद्र शर्मा, लायन कैलाश चंद अग्रवाल, लायन बजरंग अग्रवाल, लायन गिरधारी लाल अग्रवाल, लायन सुरेश अग्रवाल, लायन संतोष अग्रवाल, लायन अनिल गोयल, लायन उत्तम प्रकाश देवांगन, लायन राम प्रपन्न देवांगन, लायन खूब चंद देवांगन, लायन नेहरू देवांगन, लायन बैजनाथ देवांगन, लायन तारा चंद देवांगन, लायन रमेश देवांगन एवं सभी लायन सदस्यों ने क्रमशः उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।
लायंस क्लब चाम्पा द्वारा किये गये उपरोक्त सराहनीय कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) बजरंग दुबे द्वारा लायंस क्लब चाम्पा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
रिपोर्ट : आशीष अग्रवाल inn24 News