कोरबा: 83 वर्षीय वृद्ध महिला ने कोरोनावायरस की लड़ाई में दिया साथ.. PM CARE फण्ड एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किये 1 लाख रूपये.

बालको/कोरबा: कोरोना महामारी का प्रकोप पूरी दुनिया में फैला हुआ है. संपूर्ण देश से अनेकों लोग सहायतार्थ सामने आ रहे हैं. आज ऐसा ही नीक कार्य कोरबा में देखने को मिला है. वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद एवं नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में एक बेहद वृद्ध महिला प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची. जिसका नाम बहुरा बाई, पिता- सुखडू जिनकी उम्र 83 वर्ष हो चुकी है.
वे पार्षद हितानंद अग्रवाल अपने पुत्र रमेश प्रसाद एवं पौत्र- रजत खूटे के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर मैडम को प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 50,000 एवं अपनी पुत्री रुकमणी दिव्य की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 50,000 का चेक सौंपा. बातचीत के दौरान पार्षद हितानंद अग्रवाल ने बताया कि श्रीमती बहुरा बाई वृद्ध महिला ने स्वस्फूर्त इच्छा जताई कि मुझे इस आपदा के समय सहयोग करना है. 40 वर्ष मैंने एसईसीएल में कार्य करने के बाद सेवा निवृत्त हुई अपने जमा पूंजी में से 1 लाख उन्होंने कोरोना महामारी राहत हेतु दान देना चाहती हु. समाज को इस तरह की सोच का सम्मान करना चाहिए एवं लोगों को इस तरह के कार्यों के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. इस तरह के कामों के लिए इस उम्र में इनके अंदर इस तरह की सोच बेहद प्रशंसनीय है. इस तरह के कामों से समाज में बहुत ही सकारात्मक संदेश जाता है.