ग्रीन जोन में आए मुंगेली को मिल सकती है बड़ी राहत.. जल्द जारी हो सकते हैं जरुरी गाईडलाईन.

छत्तीसगढ़/मुंगेली: जिले के लिए बड़ी राहत तो यह है कि छत्तीसगढ़ का यह जिला ग्रीन जोन में है. मुंगेली जिले में भी कोरोना वायरस को लेकर जंग जारी है. यहां कोरोना संक्रमण से एहतियात के तौर पर मुंगेली कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के आदेश पर 1 मई से 3 मई के मध्यरात्रि तक टोटल लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान किसी भी तरह कोई दुकान नहीं खुलेगी. वहीं केंद्र सरकार से प्राप्त निर्देशों के बाद अब 4 मई से बड़ी राहत मिल सकती है. छूट मिलने के बाद लॉकडाउन में लगातार बन्द रहने वाले बहुत से दुकान और व्यापार एक बार फिर शुरू हो सकेंगे. लेकिन इन सबके लिए शासन-प्रशासन के जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा अन्यथा जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल, शासन से प्राप्त निर्देश के आधार पर बड़ी राहत मिलने की उम्मीद सभी लगाए बैठे हैं. इसके साथ ये भी संकल्पित है कि किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का अनिवार्य तरीके से उपयोग करना है. सार्वजनिक स्थान पर थूकने, गंदगी करने से बचना है. सैनिटाइजर का उपयोग, बार-बार हाथ धोना और बेवजह बाहर नहीं निकलने को अपने आदत में अनिवार्य रुप से लाना जरूरी होगा. तभी इस महामारी से बचकर हम खुद दुसरो को भी बचा सकेंगे.