कोरबा: युवक ने महुआ पेड़ में फाँसी लगाकर की खुदखुशी.. जाने क्या है पूरा मामला.

छग/कोरबा: बालको ग्राम पंचायत दोंद्रोरो में आज सुबह एक युवक का शव महुआ पेड़ में लटकते मिलने की वजह से आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. घटना के तत्पश्चात मृतक के परिवार वालों ने इसकी सूचना बालको थाना में दी. सुचना पाते ही मौके पर बालको पुलिस शिव कुमार धारी ए. एस.आई. आरक्षक गौरव कुमार चंद्रा 250 घटना स्थल पर पहुंच अपने कार्यवाही पर जुट गयी. वही मृतक का नाम राजू यादव बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार की मृतक ने किसी लड़की को आपने घर अपने घरवालों से मिलवाने लाया था. उसने अपनी माँ से लड़की को आप को बहु कह कर मिलवाया था. वहीँ इसके पश्चात् मृतक और उसकी माँ के बिच गहरी बातचीत हुई. वहीँ बताया जा रहा है कि राजू शाम करीब 8 बजे अपने घर से निकल गया था. उसके बाद उसकी रात 12 बजे तक अपने बेटे का इंतज़ार करती राहु किन्तु वह वापस घर नहीं लौटा. दूसरे दिन सुबह मृतक के चाचा ब्रह्मा प्रसाद यादव मैदान जाने के लिए अपने घर से निकल कर पीछे आए तब कोई सोया हुआ देखकर उसे संदिग्ध हुआ. तब जाकर वहां की कोटवार एवं चार व्यक्तियों को बुलाकर घटनस्थल पर पहुँच उन्होंने देखा साल को बांधकर महुआ के पेड़ मैं पुराना साल एवं अपने पहने हुए टी-शर्ट को बांधकर राजू ने खुद को फांसी लगा लिया था. जो साल पुराना होने के कारण राजू यादव नीचे गिरा हुआ था. शव आसपास हेडफोन एवं मोबाइल नीचे पड़ा हुआ मिला जो मौके पर पहुंचे बालको थाना से शिवकुमार थारी ने जांच पड़ताल के लिए अपनी हिरासत में ले लिया है. वहीँ मामला दर्ज कर शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.