National
Coronavirus in India: देशभर में संक्रमितों की संख्या 37336 हुई, अब तक 1218 की मौत..

INN24: तमाम सरकारी प्रयासों और लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के मामलो में भारत में भी कमी देखने को नहीं मिल रही है। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है और मरीजों की संख्या अब तक 37 हजार पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2293 नए मामले सामने आए हैं, 71 लोगों की मौत हो गई है। शनिवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 37336 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 1218 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 37336 केसों में 26167 एक्टिव केस हैं, वहीं 9951 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 485 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 13870 हो गई है।