Chhattisgarh
बिजौलियां उपखण्ड राजस्व संवर्ग द्वारा जरूरतमन्दों को 800 भोजन पैकेट वितरित

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। उपखण्ड प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत और भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमन्दों को किए जा रहे भोजन पैकेट वितरण में शुक्रवार को सुबह-शाम दोनों समय के 800 भोजन पैकेट उपखंड अधिकारी महेश चंद्र मान, तहसीलदार लालाराम यादव और बिजौलियां उपखंड क्षेत्र के राजस्व परिवार के सदस्य, गिरदावर, पटवारी और मंत्रालयीक स्टाफ कर्मचारियों द्वारा जरूरतमन्दों को वितरित किए गए। कस्बे के सभी 23 वार्डों में भोजन पैकेट वितरण वार्ड पंचों द्वारा किया जा रहा हैं।