ChhattisgarhCrime
LOCKDOWN के दौरान थाना प्रभारी बिछिया जगदीश सिंह ठाकुर की बड़ी कार्यवाही , तम्बाकू गुटखे के साथ दुकान संचालक को रंगे हाथ पकड़ा

बिछिया थाना अंतर्गत तोपखाना में लाकडाऊन के दौरान आकाश किराना स्टोर का मालिक दुकान खोलकर पान पराग , विमल , तम्बाकू और गुटखा बेंच रहा था , जिसे बिछिया पुलिस न मौके पर जप्त कर दुकानदार आकाश गोदवानी पिता चन्द्र कुमार गोदवानी निवासी तोपखाना थाना बिछिया को लाकडाऊन में कलेक्टर के आदेश कि अवहेलना करने पर थाना लाकर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई।
रिपोर्ट : रमाकांत दुबे