Chhattisgarh
प्रशिक्षण व ड्यूटी उपरांत अन्य राज्यों से वापस आने वाले जवानो,अधिकारियों को 14 दिन तक रखा जायेगा क्वारेंटाईन सेंटर में

कोरबा : कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन सजग एवं गंभीर है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आमजनों को समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार देशव्यापी लाॅक डाउन के दौरान या उससे पहले जिले से प्रशिक्षण, अवकाश, ड्यूटी व अन्य कार्यों से राज्य से बाहर गये हुए अधिकारी-कर्मचारी तथा सेना के जवानों के वापस आने पर उन्हें 14 दिवस के लिए क्वारेंटाईन में रखा जायेगा और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जायेगा।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज यहां बताया कि राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार ऐसे अधिकारी-कर्मचारी व जवान जो अन्य राज्य से ड्यूटी, प्रशिक्षण या अवकाश उपरांत जिले में वापस आते हैं उन्हें सबसे पहले जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित करना अनिवार्य होगा। साथ ही साथ उन्हें अपना चिकित्सकीय जांच कराना होगा। वापस आये कर्मियों को अलग-अलग कमरों में 14 दिन तक क्वारेंटाईन में रखा जायेगा। क्वारेंटाईन में रखे गये अमलो की प्रतिदिन चिकित्सकीय जांच करायी जायेगी। कर्मियों में किसी भी प्रकार के कोविड-19 संबंधी लक्षण जैसे तेज बुखार, खांसी, सर्दी होने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर चिकित्सक द्वारा जांच कराई जायेगी। श्रीमती कौशल ने बताया कि क्वारेंटाईन किये गये अमलों को क्वारेंटाईन अवधि में स्वल्पाहार, भोजन, जल आदि डिस्पोजल प्लेट व गिलास में प्रदाय किया जायेगा तथा उपयोग उपरांत सुरक्षित स्थान पर निपटान किया जायेगा। कलेक्टर ने क्वारेंटाईन में निवासरत व्यक्तियों के कपड़े,चादर, पर्दे व अन्य वस्त्र धोने की व्यवस्था पृथक से किया जायेगा। क्वारेंटीन सेंटर में कार्यरत सफाईकर्मियों तथा भोजन वितरण करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा हेतु ग्लब्स, मास्क उपलब्ध कराया जायेगा।