ChhattisgarhCrime
जांजगीर-चांपा : चोरी के इरादे से घुसे थे बैंक में.. ग्रामीणों ने लगाया बाहर से ताला.. पकड़े गए रंगे हाथ.. देखे वीडियो.

छत्तीसगढ़/INN24 : जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम मड़वा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा में बीती रात बैंक के शटर का ताला तोड़कर तीन अज्ञात लोग चोरी करने के नियत से घुसे थे। जैसे ही इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तत्काल बैक पहुंचकर चोरों को अंदर ही बंद कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक के भीतर घुसे तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लोहे का सब्बल बरामद किया गया है। जिससे बैंक का शटर तोड़कर चोर अन्दर घुसे थे। पकड़े गए तीनो चोर चांपा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पकडे गए चोरो में जीतेन्द्र उर्फ़ लल्ला आदतन अपराधी है। तीन चोरों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ कई ओर अहम खुलासे हो सकते हैं।