Entertainment
ऋषि कपूर और इरफान खान ने इस फिल्म में साथ किया था काम, वायरल हो रहा वीडियो..

INN24: बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर और इरफान खान अब हमारे बीच नहीं हैं. इरफान खान का बुधवार को निधन हुआ, वहीं गुरुवार को ऋषि कपूर ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कहा. दोनों ही दिग्गज कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में गहरी छाप छोड़ी. इस वक्त दोनों एक्टर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों एक साथ नजर आए रहे हैं.
ये वीडियो साल 2013 में आई ‘फिल्म डी-डे’ का है. इस फिल्म में ऋषि कपूर और इरफान खान ने काम किया था. इस फिल्म में ऋषि कपूर ने गोल्डमैन का रोल अदा किया था. उनका ये किरदार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से प्रेरित था. वहीं फिल्म में इरफान खान ने एक भारतीय एजेंट की भूमिका अदा की थी, जो पाकिस्तान में रहता है.दोनों एक्टर्स ने फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग से खूब वाहवाही हासिल की थी.