कोरोनावायरस लॉकडाउन के बिच आमजनों के लिए राहत भरी खबर.. अब 162 रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलिंडर.. 1.5 करोड़ ग्राहकों को होगा फायदा.

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच तमाम परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर मिली है. बिना सबसिडी वाला एलपीजी सिलेंडर (रसोई गैस सिलेंडर) सस्ता हो गया है. तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम रिव्यू करती हैं. वहीँ इस बार राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर 163 रुपए सस्ता हुआ है. हालांकि अलग-अलग राज्यों में लागू टैक्स के हिसाब से इस रेट में अंतर आ सकता है. IOC की वेबसाइट के अनुसार, नई दिल्ली में अप्रैल में जिस सिलेंडर के लिए 744 रुपए चुकाए गए, अब मई के महीने में 581 रुपए देने होंगे. कोलकाता में अप्रैल के ₹774 की तुलना में अब ₹589 रुपए चुकाने होंगे. इसी तरह मुंबई में पिछले महीने ₹714.50 रेट था, जो अब घटकर ₹579 रह गया है. चेन्नई में ₹761.00 की तुलना में ₹569.50 चुकाने होंगे. बताया जा रहा है कि कच्चे की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट का असर है कि रसोई गैस से दामों में इतनी बड़ी गिरावट आई है. यह लगातार तीसरा मौका है जब गैर सबसिडी वाले सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं. रसोई गैस के दाम कम होने से देश के 1.5 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा. रसोई गैस की खपत बढ़ने के का कारण कई परिवार ऐसे हैं जहां निश्चित संख्या के बाद सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा नहीं मिल पा रहा है. इस कटौती से उन परिवारों को बड़ा फायदा होगा.