ChhattisgarhCrime
जांजगीर-चाम्पा : एक ही परिवार के पांच लोगों ने पिया फिनाइल.. सभी की हालत गंभीर.

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में एक परिवार के पांच लोगों ने फिनाइल पीकर जान देने की प्रयास की है। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज शासकीय अस्पताल में चल रहा है।
पूरा मामला अकलतरा के फरहदा गांव है। जहां घरेलू झगड़े के बाद परिवार के सभी लोगों ने फिनाइल पी लिया और जान देने की कोशिश की, जिसकी जानकारी जैसे ही आसपास के इलाके के लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। तत्पश्चात परिवार के सभी सदस्यों को शासकीय अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।