National
बिजौलियां : पूर्व प्रधान मालवीय ने लिया भोजन पैकेट वितरण व्यवस्था का जायजा

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। उपखण्ड प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत और भामाशाहों के सहयोग से भोजन वितरण समिति के माध्यम से जरूरतमन्दों को किए जा रहे भोजन पैकेट वितरण में गुरुवार को भामाशाह रमेश चन्द्र शंभूलाल धाकड़ पोपण्डिया (अरावली फिलिंग स्टेशन) जलेरी का नयागांव वालों द्वारा 800 भोजन पैकेट वितरित किए गए। वहीं पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय ने भी भोजन पैकेट वितरण यवस्था का जायजा लिया और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुए इस सेवा कार्य में सहयोग कर रहे सभी भामाशाहों, समाजसेवियों और ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त किया।भोजन पैकेट का वितरण वार्ड पंचों के माध्यम से किया जा रहा हैं।