Chhattisgarh
कोरबा : बीच सड़क में पलट गई समान से लदी पिकअप.. बाल-बाल बचे बाइक सवार दम्पति.

कोरबा-कुसमुण्डा मार्ग के गड्ढे इस कदर विशालकाय हो गए है जिनमे से गुजर रहे वाहनों की कमर तो टूट ही रही है। साथ ही हादसे भी हो रहे है. कोरबा से राशन समान लाद कर कुसमुण्डा की ओर जा रही पिकअप क्रमांक CG12S1114 बरमपुर के पास पलट गई। पलटने की वजह सड़क पर बने विशालकाय गड्ढे है।
बाइक से कोरबा जा रहे संजना डेयरी के संचालक रवि बरेठ ने बताया कि जब यह पिकअप पलटा तभी वहा से एक बाइक सवार दम्पति गुजर रहे थे, जो कि बाल बाल बचे वरना वे वाहन की चपेट में आ जाते, वाहन चालक को मामूली चोट आई है परन्तु गड्ढों की वजह से वाहन मालिक को नुकसान उठाना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही सर्वमंगला चौकी पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
रिपोर्ट : ओम गभेल कुसमुंडा