मां ने देवर के साथ मिलकर अपनी ही 16 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर की हत्या, जानिए क्या थी वजह

राजस्थान के पाली में एक ऑनर किलिंग का मामला आया सामने आया है. यहांं एक मां ने अपनी ही नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है. मां ने अपनी 16 वर्षीय बेटी को अपने देवर के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए मां और चाचा ने लड़की शव पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया, जब शव नहीं जला तब उन लोगों ने शव को बोरे में डालकर नदी के किनारे श्मशान में दफन कर दिया. इस नाबालिग की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी मां और उसके चाचा को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि इन लोगों ने अपनी ही नाबालिग बेटी की इतनी बेरहमी से हत्या क्यों कर दी.
हत्या से पहले ये नाबालिग लड़की अपने पिता के साथ पुणे में रहती थी. जब ये लड़की पुणे से अपने गांव राजस्थान के पालि में आई तब उसकी हत्या की गई. आपको बता दें कि यह हत्या अब से लगभग डेढ़ महीने पहले की गई थी. पिछले डेढ़ माह से गायब होने की वजह से लड़की खोज बीन जारी थी. इस हत्या को लड़की की मां और उसके चाचा ने 16 मार्च को अंजाम दिया था. जब काफी दिनों से लड़की के गायब होने के सूचना पुलिस को लगी तब जांच-पड़ताल में तेजी आई. पालि के एसपी राहुल कोटकी ने इस मामले की छान बीन कर पूरे मामले का खुलासा किया.
हत्या को अंजाम देने वाले गिरफ्तार
जब लड़की के हत्या की बात सबके सामने आ गई तब उसके शव को कब्र से निकालकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. यह मामला राजस्थान राज्य के पालि के सोनाई माझी गांव के सदर थाना क्षेत्र का मामला था. पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से इस हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रमुख आरोपी नाबालिग की मां सीता और उसके चाचा सवाराम को गिरफ्तार कर लिया है.