Covid 19 : 45 दिन के बच्चे ने कोरोना को ऐसे दी मात, गोद में उठाकर मां मुस्कुराते हुए अस्पताल से निकली बाहर.. और कहा…

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है और लोगों की जान ले रहा है. इसी बीच तेलंगाना से एक अच्छी खबर आ रही है जहां कोरोना से संक्रमित पाया गया 45 दिन का शिशु उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गया है और उसे यहां सरकारी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
कोविड-19 संबंधी बुलेटिन में बताया गया है कि महबूबनगर के शिशु को चार अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय वह मात्र 20 दिन का था. उसे उसके पिता से संक्रमण हो गया था. इसमें बताया गया है कि उसे स्वस्थ हो जाने के बाद छुट्टी दे दी गयी. यह शिशु देश में संक्रमित पाया संभवत: सबसे कम उम्र का बच्चा है, उसका शहर के गांधी अस्पताल में उपचार किया गया.
सबसे कम उम्र के covid -19 मरीज को वार्म-अप दिया
25 दिनों तक इलाज चलने के बाद बच्चे को छुट्टी दे दी गयी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि यह शायद देश के सबसे कम उम्र का मरीज हैं, जिसने संक्रमण से संपर्क किया और उसे मात दे दी. बच्चे को गोद में उठाकर, मां मुस्कान के साथ अस्पताल से बाहर निकलते नजर आयी. अस्पताल के कर्मचारियों ने सबसे कम उम्र के covid -19 मरीज को वार्म-अप दिया. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंदर ने सबसे कम उम्र के मरीज के ठीक होने पर खुशी जतायी. उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिक्स को बधाई दी.