ChhattisgarhCorona Update
छत्तीसगढ़: लॉक डाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों एवं छात्रों के अंतरराज्यीय मूवमेंट के संदर्भ में जारी किए गए जरूरी आदेश.

छग/रायपुर: कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु संपूर्ण भारत में लॉक डाउन का आदेश जारी किया गया है. इस बीच लॉक डाउन में फंसे प्रवासी, श्रमिकों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों छात्रों एवं अन्य व्यक्तियों के अंतरराज्यीय मूवमेंट के संबंध में जरूरी निर्देश जारी किए हैं. जारी किए निर्देश के तहत अंतर राज्य मूवमेंट हेतु अनुमति दी जा सकती है परंतु अन्य राज्यों के हॉटस्पॉट जिलों से व्यक्तियों को छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर आने के लिए अनुमति नहीं मिलेगी. राज्य में अन्य राज्यों से आने वाले या अन्य राज्य को जाने वाले तथा राज्य के छोर से दूसरे छोर तक ट्रांजित करने वाले व्यक्तियों की जानकारी सलंग्न प्रारूप अनुसार संधारित किए जाएंगे.