Chhattisgarh
कोरबा : किसान सहायता केंद्र किसानों के लिए बनेगा सहायक.. हेल्पलाइन नंबर भी की गई जारी

छत्तीसगढ़/कोरबा : कलेक्टर किरण कौशल एवं संजय अग्रवाल अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के मार्गदर्शन में और डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार मरकाम के निर्देशन में किसान सहायता केंद्र कलेक्ट्रेट कोरबा हेल्पलाइन नंबर 07759-221066 की स्थापना कोविड-19 लोन के दौरान जिले के कृषकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किया गया है किसान सहायता केंद्र जिले के पशुपालकों मत्स्य पालकों कृषि एवं बागवानी करने वाले कृषकों को लॉक डाउन के दौरान होने वाले समस्या जैसे पशु आहार मछली पालन कृषि फसलों की कटाई एवं सिंचाई बीज खाद कीटनाशक रसायन एवं सब्जी विक्रय आदि में होने वाले समस्या को शासन द्वारा दिए गए मार्गदर्शिका के अनुरूप यथाशीघ्र समाधान हेतु स्थापित किया गया है।