ChhattisgarhCrime
गरियाबंद : टाटा मैजिक में गुटखा का जखीरा बरामद.. की गई कार्यवाही.

छत्तीसगढ़/गरियाबंद : राजिम थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर टाटा मैजिक में गुटखा का जखीरा बरामद हुआ है आपको बता दें कि मुखबिर की सूचना पर राजिम एसडीएम गंगाधर वाहिले एवं थाना प्रभारी विकास बघेल ने यह कार्यवाही की है टाटा मैजिक में लगभग 6 क्योंटल का जर्दा घुटका भरा हुआ था जिसका कीमत लगभग 10 लाख रुपए की आकी जा रही हैं आपको बता दें कि वाहन में एक ही ड्राइवर मौजूद थे बाकायदा गाड़ी में खाद्य सामग्री परिवहन लिखा हुआ हैं खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरुण बिरला ने बताया कि यह गाड़ी महासमुंद की ओर से आ रहे थे जो की राजिम नवापारा तथा ग्रामीण अंचल में खपाने की खुराक में था। मुखबिर की सूचना पर विधिवत कार्यवाही की जा रही हैं ।
संवाददाता : तामेश्वर साहू, गरियाबंद