कोरबा: “वन शॉट ह्यूमानिटी” के अध्यक्ष प्रिंस सोनी की समाज के प्रति अनूठी पहल की वास्तविक.

बालको/कोरबा: इस समय कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन का पालन करते हुए लोग अपने-अपने घरों से बाहर बहुत कम निकल रहे और रही बात दीन दुखी बुजुर्ग एवं असमर्थ लोगों की सहायता करने के लिए अनेकों बड़े संस्थाएं आज भी जरुरतमंद का पता लगाकर उन तक पहुंच रहे हैं. गरीबों के लिए संस्थाएं निरन्तर उनके लिए मास्क, सैनिटाइजर, दवा और भोजन का ध्यान रख रहे है. इस कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए सबसे बड़ी संस्था वन शॉट ह्यूमानिटी के द्वारा हर जिलों में जाकर लोगो का जायजा लिया जा रहा है. इस संसथान ने अब तक सैकड़ों की मदद कर चुकी है. जो कि यह संस्था सरकार से या किसी के और के सहयोग से बल्कि स्वयं खुद के बलबूते पर गरीबों की मदद कर रही है. वही लाल घाट एक बुजुर्ग महिला के घर पार्षद हितानंद अग्रवाल के जानकारी देने के बाद अध्यक्ष प्रिंस सोनी जी वहां पहुँच कर वृद्ध माता का हाल जाना और उनसे उनकी परेशानियों के बारे पूछा.