National
बिजौलिया : जरूरतमन्दों को भोजन पैकेट व राशन सामग्री किट वितरित

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। उपखण्ड प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत और भामाशाहों के सहयोग से भोजन वितरण समिति के माध्यम से किए जा रहे भोजन पैकेट वितरण में सोमवार को भामाशाह योगेश पुरोहित द्वारा जरूरतमन्दों को 400 भोजन पैकेट वितरित किए गए। वहीं अखिल भारतीय साधु सीताराम दास वैष्णव बैरागी सेवा समिति द्वारा 25 असहाय लोगों को राशन सामग्री के किट बांटे गए। भोजन पैकेट का वितरण वार्ड पंचों के माध्यम से किया जा रहा हैं।