संवेगात्मक विधिक जागरूकता की एक अनोखी सराहनीय पहल मानव सेवा परमो धर्माः

विधिक कार्यकर्ताओं की सूझबूझ जागरूकता से एक 6 वर्षीय बालक जो 10 के सिक्के को निगल गया था और lockdown में परिवार बहुत परेशान हो रहा था तभी संस्था के सदस्य से अपनी परेशानी को सांझा किया फिर संस्था ने इस स्थिति को गंभीरता से लिया और बालक को कोरबा के जे. के. हॉस्पिटल मे भर्ती कराया जहां डॉ शिवप्रसाद ने उपचार के दौरान एंडोस्कोपी के माध्यम से आहार नली में फंसे हुए 10 के सिक्के को पाइप के माध्यम से मुख द्वार से बाहर निकाला इस सारे घटनाक्रम में विशेष रूप से विजयलक्ष्मी सोनी, रविशंकर सागर, बलवीर सिंह, रवि सोनी, रमाकांत दुबे के विशेष योगदान रहा और उपचार के बाद आज पूर्णता स्वस्थ है।
आई .एन एन 24 से खास बातचीत में ढेलवाडीह निवासी बच्चे के पिता संतोष साहू माता देव बती साहू ने बताया विधिक जागरूकता की सहयोगी टीम ने हमारे बच्चे के स्वस्थ होते तक हर कदम साथ दिया और इसके बाद घर तक पहुंचाने का सभी प्रयास संस्था द्वारा किया गया।