लोरमी: नागिन नाले में डूबने से दो वर्षीय बच्चे की मौत.. स्थानीय लोगो के द्वारा शव को निकाला गया बाहर.

छत्तीसगढ़/INN24 : लोरमी थाना के अंतर्गत खुड़िया चौकी छेत्र के पत्थरी पारा निवासी रामकुमार केवट के पुत्र गोविंदा केवट उम्र (2 वर्ष) घर के पास लगे हुए नागिन नाला में डूबने से मौत हो गई ।
ये है पूरा मामला
हर दिन की तरह बस्ती के सभी बच्चे गली में खेल रहे थे इसी क्रम में गोविंदा खेलते-खेलते घर के पास ही लगे हुए नागिन नाला की ओर चला गया संयोगवश उस पर किसी की नजर नही पड़ी । करीब आधे घंटे बाद बच्चे की माँ उसे खोजने निकली तो वह आस पास कहि नही दिखा, इसके बाद बस्ती के लोग ढूंढ़ते -ढूढ़ते नागिन नाले के पास पहुचे तो उन्हें गोविंदा केवट की अध डूबी लाश दिखाई दी आनन फानन में लाश को बाहर निकल गया।
घटना की सूचना परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया, वही नागिन नाले में बच्चे की डूबने की खबर पुलिस को हुई तो मौके पर ही पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया