कोरबा: हाथियों के झुंड ने रात भर बरपाया केहर.. कोरोनावायरस से ज्यादा ग्रामीणों में छाया हाथियों का केहर.. 5 मकान किये क्षतिग्रस्त.

छग/कोरबा: कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों को घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है. वही हाथियों के उत्पातों ने उन्हें घर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है. आपको बता दें कि शनिवार रात को ऐतमानगर वन प्रतिक्षेत्र के ग्राम पंचायत रिंगनिया, सरभोका में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. इससे जान बचाने के लिए ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ा. दोनों गांव के ग्रामीणों की बाड़ी को हाथियों ने गहरा नुकसान पहुंचाया है साथ ही पांच कच्चे मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. अगर ग्रामीणों की मानें तो उनका कहना है कि हाथियों का दल पास के जंगल में ही विचरण कर रहा है रात में हाथियों के फिर आने की आशंका है. इस गांव में कोरोनावायरस से ज्यादा हाथियों का है छाया हुआ है. लगभग 30 से 32 के आसपास हाथियों की संख्या बताई जा रही है. रात भर गांव में बिजली ना होने की वजह से ग्रामीणों को और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.