रायपुर: एक बार फिर मौसम ने ली करवट.. कई इलाकों तेज़ बारिश के साथ गर्जना, ओलावृष्टि की भी संभावना.

छग/रायपुर: राज्य के अधिकांश इलाकों में आज एक बार फिर से मौसम ने ली करवट. इस दौरान कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश अथवा तेज हवाओं के साथ जोरदार बौछारें पडऩे, भयंकर गर्जना के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है. मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो वर्तमान में एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है जो कि तटीय विदर्भ से लेकर इसके आसपास के इलाकों में 1.5 किमी की ऊंचाई पर स्थित है.
सिर्फ यही नहीं बलिक कल बनी द्रोणिका आज विदर्भ से लेकर दक्षिण तमिलनाडू तक जा रही है. यह दक्षिणी छत्तीसगढ़ के साथ ही दक्षिणी तमिलनाडू और तेलंगाना व रॉयलसीमा के ऊपर से गुजर रही है. इधर कल प्रदेश के ऊपरी हवा में बने चक्रवाती सिस्टम और द्रोणिका के असर से रविवार को दोपहर में अचानक तेज बौछारों से मौसम सुहावना हो गया था. मौसम विभाग की माने तो इस तरह की स्थिति आज भी निर्मित हो सकती है. इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. इसके अलावा भयंकर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने तथा ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है.