इस एक्टर ने कोरोना वायरस लॉकडाउन में रचा ली शादी, सीएम फंड में दान की शादी की रकम..

INN24:बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतने वाले दिग्गज अभिनेता ने लॉकडाउन में ही शादी रचा ली है। अभिनेता ने भव्य विवाह समारोह की सारी रकम कोरोना से लड़ने के लिए सीएम फंड में दान कर दी है। अभिनेता की शादी में गिनती के लोग ही शामिल हो सके।
Best wishes Actor #ManikandanAchari
on this wonderful journey, as you build your new lives together."
With lot of love Seenu Ramasamy & Mamanithan Team. @VijaySethuOffl @jewelmary5 @thisisysr @mynnasukumar pic.twitter.com/YVSu1hggJv— Seenu Ramasamy (@seenuramasamy) April 26, 2020
करीब एक महीने से देश में लागू लॉकडाउन के चलते लोगों की जिंदगी ठहर गई है। ऐसे में कुछ लोग हैं जो अपनी जिंदगी को नये आयाम देने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। ऐसे ही हैं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मानीकंदन। लॉकडाउन में शादी करने के चलते वह चर्चा में हैं। मलयालम फिल्मों में जबरदस्त अभिनय के चलते एक सुपरस्टार का दर्जा हासिल करने वाले अभिनेता मानीकंदन ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजली से विवाह कर लिया है।
विवाह के दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा और मास्क भी पहने। मानीकंदन और अंजली के अनुसार काफी समय पहले ही विवाह की डेट फिक्स हो चुकी थी। रिलेटिव्स और फ्रेंड्स को इनवाइट भी किया जा चुका था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से समारोह को स्थगित करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार न्यूली वेड कपल ने अपनी शादी में होने वाले खर्चे के रुपयों को कोरोना से लड़ने के लिए सीएम फंड में दान कर दिया है।