Coronavirus: डॉक्टरों की लापरवाही से मर गई गर्भवती? परिजनों ने लगाए कुछ ऐसे ही आरोप, विभाग ने रखा अपना पक्ष..

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग जिले के चाइल्ड एंड मैटरनिटी अस्पताल में शनिवार को रेड जोन से लाई गई जिस गर्भवती महिला की मौत हो गई थी रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने महिला के जनाजे में शामिल होने वाले लोगों की तलाश तेज कर दी है। ताकि उन्हें क्वारंटीन कर संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रेड जोन खार पोरा में रहने वाली एक गर्भवती महिला को उसके परिजन शनिवार की सुबह अस्पताल लाए थे। बाद में जुड़वां बच्चों के साथ गर्भवती महिला की मौत हो गई थी। परिवार वालों का आरोप था कि चूंकि महिला रेड जोन से लाई गई थी इसलिए डॉक्टरों ने उसका उपचार करने में देरी की।
बाद में अधिकारियों ने तथ्यों का पता लगाने के लिए पूरी घटना की जांच का आदेश दिया था। शनिवार को ही महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। जांच के लिए उसके सैंपल लिए गए थे। परिजनों का दावा था कि जब उक्त महिला को अस्पताल लाया गया था तो कोविड-19 के कोई लक्षण उसमें नजर नहीं आ रहे थे। जीएसी अनंतनाग के डॉ. शौकत गिलानी ने शनिवार को ही पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे।
रविवार को देर शाम महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है। बताया जाता है कि महिला के अंतिम संस्कार में काफी लोग शामिल हुए थे। जिला प्रशासन अब उन लोगों की तलाश में जुट गया है ताकि सभी को क्वारंटीन किया जा सके।अनंतनाग के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सैयद यासिर ने कहा है कि अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट से इस बारे में पूछताछ होगी कि पूरे प्रकरण में नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया। मामले में प्रशासनिक जांच पहले से ही चल रही है।