National
बिजौलिया : पुरा सम्पदा संरक्षण अभियान के तहत काटे जा रहे परकोटे के पेड़

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। पुरा सम्पदा के संरक्षण को लेकर कस्बे में चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्राम पंचायत द्वारा कस्बे के परकोटे पर लगे पेड़ों की कटाई करवाई जा रही हैं। करीब 500 वर्ष प्राचीन परकोटे में मिट्टी और पत्थरों से चिनाई की गई हैं। इस पर लगे बड़े-बड़े पेड़ों की फैल रही जड़ों से कई जगह गिर रहे पत्थरों से परकोटा क्षतिग्रस्त होने की कगार पर हैं।परकोटे के संरक्षण के लिए अब तक कई संस्थाओं द्वारा स्थानीय प्रशासन को अनुरोध किया जा चुका हैं वहीं इस पर लगे पेड़ों को कटवाने का मुद्दा सीएलजी बैठकों में भी कई बार उठाया गया हैं। गौरतलब है कि 50 फ़ीट ऊंचे परकोटे की चौड़ाई इतनी हैं कि एक चौपहिया वाहन इसके ऊपर से आराम से गुजर सकता हैं। बुजुर्ग बताते हैं कि रियासत काल में इस पर स्थित तोपखाने पर गोला-बारूद पहुंचाने के लिए परकोटे पर बैल गाड़ियां चला करती थी।