Entertainment
जब धोनी के लिए केदार जाधव बोले- ‘दो चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो माही बाबू’.. देखें वीडियो..

INN24:कोरोनावायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में खेल गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में सभी क्रिकेटर्स घर पर रहकर अपने खाली समय को परिवार वालों के साथ बिता रहे हैं. वहीं, भारत के महान पूर्व कप्तान धोनी भी अपने परिवार वालों के साथ होमटाउन रांची में मौजूद हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर धोनी का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो एक फैमिली फंक्शन के दौरान का है. इस वीडियो में धोनी के साथ उनकी वाइफ साक्षी तो मौजूद हैं ही, बल्कि केदार जाधव भी मौजूद हैं.
दरअसल मशहूर एंकर मनीष पॉल जाधव की टांग खिंचाई करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं. एंकर मनीष भारतीय क्रिकेटर जाधव को एक डायलॉग धोनी को देखकर कहने के लिए कहते हैं. ऐसे में केदार अपने ही अंदाज में धोनी को देखकर ‘दो चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो माही बाबू’ डायलॉग बोलते हैं.