भिलाई से बिहार जा रहे साइकिल से दिहाड़ी मजदूर का जत्था पहुंचा मुंगेली.. रैन बसेरे में रुकनेे की अधिकारियों ने की व्यवस्था

छत्तीसगढ़/मुंगेली : आज भी लॉक डाउन की स्थिति में जिला मुंगेली में करीब 17 लोगों का जत्था छत्तीसगढ़ भिलाई से बिहार जा रहे साइकिल से मुंगेली पहुंचे जिनको नगर पालिका परिषद के द्वारा बनाया गया रैन बसेरा में ठहराया गया है रैन बसेरा में रुकवाने की अनुमति मुंगेली के नगर पालिका अधिकारी द्वारा किया गया है। ये सभी दिहाड़ी मजदूर हैं जो पिछले 4 -5 महीने से भिलाई में एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि सरकार के द्वारा कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है जिसके वजह से हम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ये भी बताया कि इतने दिनों तक वहां की सामाजिक संस्था द्वारा हमारी मदद कर रहे थे।
दुख कि बात यह है कि जिस कंपनी में हम काम कर रहे थे वो हमारी स्थिति का जायजा लेने तक नहीं आया और न ही पैसा दिया, ऐसे हम क्या करते अपने घरों से संपर्क कर पैसा मंगाकर घर जाने का निर्णय लिया। इतने दूर जाना भी है और प्रशासन आवागमन का साधन भी नहीं चला रहा है सो हम लोगों ने खुद साइकिल खरीदा और अपने गन्तव्य स्थान को रवाना हो गए। मुंगेली में इनके खाने पीने की व्यवस्था मुंगेली के एक सामाजिक संस्था अटल अ स्माल प्रयास के द्वारा किया गया है।
संवाददाता : विनोद रायसागर, मुंगेली