National
नागौर जिले के उपखंड क्षेत्र रियाबड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भामाशाह द्वारा भेंट की गयी सैनिटाइजर मशीन.

राजस्थान/नागौर : भेंट की गई सैनिटाइजर मशीन का उपखंड अधिकारी सुरेश के एम एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी सि एम ओ प्रभु सिंह राठौड़ के द्वारा उद्घाटन किया गया और शुरू हुआ अस्पताल में आने जाने वालों के सैनिटाइज करने का सिलसिला, एसडीएम सुरेश केएम ने कहा की सैनिटाइजर मशीन अस्पताल में आने जाने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयोगी सिद्ध होगी और सभी इस मशीन से सैनिटाइज होके अस्पताल में प्रवेश करेंगे तो अस्पताल में भी संक्रमण की संभावना कम होगी।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर S R इनानिया, DR. S S दिवाकर, मेल नर्स अल्ताफ हुसैन, व सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। Sdm ने भामाशाह लालचंद सोनी निवासी रियांबड़ी को धन्यवाद देते हुए, भविष्य मे भी ऎसे शुभ कार्य करने हेतु शुभ कामनाएं दी।
सैनिटाइजर मशीन के उद्घाटन के दौरान सोशल डिस्टेंस का सभी द्वारा रखा गया पूरा पूरा ध्यान,
कोरोना वायरस के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना वाइरस के बचाव हेतु अपने अपने घरों मे रहने, सामाजिक दूरी बनाए रखने ,अपने मुह नाक को मास्क लगा कर ढ़के रखने व स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग करने का आग्रह किया है,, ताकि सभी का सहयोग रहेगा तभी हम इस महामारी से अपने आप को व देश को बचा पाएंगे……
नागौर रियां बड़ी से वासुदेव वर्मा