National
नागौर जिले के रियाबड़ी उपखंड क्षेत्र के कोडिया मोड़ तिराहे पर पादु कल्ला थाना स्टाफ की तरफ से की जा रही है चोबीसो घंटे चॉकसी.. आने जाने वाले राहगीरों पर रखी जा रही है पेनी नजर.. पड़ती तेज धूप मे बचाव के लिए लिया जा रहा है छातो का प्रयोग.

राजस्थान : पादु कल्ला थाना ASI केशाराम, हैड कांस्टेबल व सूचना अधिकारी गोविंद राम टाडा, कॉन्स्टेबल सीताराम मीणा, व स्वास्थ्य कर्मी वैध उदाराम बराड़ा, अध्यापक पुनाराम चौधरी, निभा रहे है तपती धूप मे अपनी अपनी ड्यूटी l ASI केशाराम ने बताया कि तिराहे पर राहगीरों को, वाहनो को, पुलिस जवानों द्वारा रोक कर पूछ ताछ की जाती है, व डॉक्टर उदाराम द्वारा प्रारंभिक जांच की जाती है, उस दौरान संदिग्ध लगने की अवस्था में, पूनाराम द्वारा प्रविष्टि करके रियाँबड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संदिग्ध को भेजा जाता है, कोरोना वाइरस के बढ़ते खतरे को देखकर पादु कल्ला थाना अधिकारी नरोतम सिंह ने कहा कि जनता, पुलिस का पूरा पूरा सहयोग करे, और अपने अपने घरों मे रहे, विशेष आवश्यकता ना होने पर घरों से बाहर ना निकले और सामाजिक दूरी बना कर रखे
नागौर रियाबड़ी से वासुदेव वर्मा