Chhattisgarh
कोरबा: कृष्णा साहू बने सीएसईबी चौकी के नए प्रभारी.

छग/कोरबा: पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मीणा ने सीएसईबी चौकी प्रभारी के रूप में सब इंस्पेक्टर कृष्णा साहू की पदस्थापना की है जबकि पूर्व चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव को भी चौकी में ही पदस्थ किया गया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मीणा क्षेत्र में कार्य में कसावट लाने के लिए सब इंस्पेक्टर कृष्णा साहू की पोस्टिंग की है.